मेरठ विकास प्राधिकरण का एक भ्रष्टाचार सामने आ रहा है
अभियंता अभियंता के रूप में काम कर रहे उद्यान इंस्पेक्टर जितेंद्र सेकंड को जोन में लाये सचिव महोदय भ्रष्टाचार फैलाने के लिए जितेंद्र सिंह सेकंड का कहना है मैं नहीं कर सकता कार्यवाही आपको बता दे की उनके क्षेत्र में लगभग 100 अवैध निर्माण चल रहे हैं लेकिन किसी पर भी कार्रवाई नहीं की है केवल माल की उगाई जरूर हुई है कबाड़ी बाजार में दुकान का निर्माण तीन मंजिल ब्रह्मपुरी थाने के पास तीन मंजिल अवैध निर्माण एक दुकान का लेटर खोलकर शूटर भी लग गया भांग के ठेके के पास अंकित जैन का अवैध निर्माण बहुत ज्यादा चल रहे हैं आज तक इनके द्वारा में संकरी गली में बिहार के चार मंजिल मार्केट पर हथौड़े क्यों नहीं चल क्योंकि सचिन की और जितेंद्र की सेटिंग का खेल हो चुका है ऐसे ही अंकित जैन की जो भांग के ठेके के पास है ऐसे ही मोहित जैन से जॉन a2 में भी लगभग बहुत सारे निर्माण है लेकिन कार्रवाई कोई नहीं हमारे संवाददाता का कहना है कि मैं उपाध्यक्ष महोदय और सचिव महोदय को चुनौती देता हूं कि अगर आपको जितेंद्र सिंह अवैध निर्माण नहीं बता रहे तो हम बताएंगे ऐसे ही खूनी पुल पर भी एक दुकान का निर्माण चल रहा जिस पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर रहे भूमिया के पुल पर चौथी मंजिल का कार्य चालू हो गया लेकिन उनके द्वारा कोई भी निर्माण पर कार्रवाई नहीं की गई यह केवल काला धन कमा रहे हैं देश की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी दी जाएगी इनका कहना है अगर हमारी खबर चलाई तो हम तुम्हारे ही माधवपुरम के क्षेत्र वासियों से फर्जी मुकदमे करेंगे दबाव दिलवाएंगे और अगर नहीं आप रुके तो गोली भी लगवा देंगे ऐसे ही माधवपुरम सेक्टर 4 में अवैध कॉलोनी का निर्माण चल रहा और दो अवैध निर्माण2 ईरागार्डन के सामने चल रहे हैं बात करने पर बताया कि यूनियन के अध्यक्ष का मेरे ऊपर दबाव है क्या यूनियन के अध्यक्ष महोदय भी काला धन कमाने लगे हैं और अवैध निर्माण कर रहे हैं इसलिए उन्होंने कोई भी चालान नहीं किया और इन्होंने यह कहा कि मैं कोई कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि मुझे अवैध निर्माण करने में सचिव साहब का संरक्षण प्राप्त है।