मुख्यमंत्री के आदेश की उड़ रही धज्जियां

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा 


भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए आजकल कुछ सहायक अभियंताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है 

अभियंता तो यह कह देते हैं कि हमारे क्षेत्र में निर्माण ही नहीं चल रहे तो कार्यवाही कहां से करें लेकिन जब उपाध्यक्ष के सहयोगी ही भ्रष्टाचार फैला रहे हो तो क्या किया जा सकता है 

मेरठ विकास प्राधिकरण के जॉन सी वन व c2 में तैनात अभियंता महादेव शरण भ्रष्टाचार फैला रहे हैं उनके क्षेत्र में लगभग 200 से ढाई सौ अवैध निर्माण चल रहे हैं ऐसे ही आज हमारे संवाददाता द्वारा उनके क्षेत्र काc2 निरीक्षण किया कराया गया तो पता चला कि उनके क्षेत्र में तो निर्माण ही निर्माण है लेकिन कार्रवाई नहीं अग्रिम टाइम्स के संवाददाता संपादक मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सचिव प्रभारी जोनल अधिकारी भ्रष्टाचार फैलाने वाले अधिकारियों को खुली ललकार अगर अभियंता आपको निर्माण नहीं बता पा रहे हम आपके साथ में लेकर बताते हैं कि उनके क्षेत्र में कितनी कच्ची कालोनियां कट रही है और कितने परिसर बना रहे हैं और कितने मंडप बना रहे हैं फैलाना हो भ्रष्टाचार तो ओपन लॉकर को भी बेकार कर देते हैं भ्रष्ट अधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी बदनाम करते हैं यह अभियंता लगभग एक महा निलंबित भी रहे लेकिन भ्रष्टाचार फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे  जॉन c2 में अवैध निर्माणों को बढ़ावा संत कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और महादेव शरण को संरक्षण प्राप्त उपाध्यक्ष व सचिव का है और इसलिए अवैध निर्माणों को बढ़ावा दिया जा रहा है आज चांद कुमार के द्वारा भेजे हुए दो आदमियों के द्वारा मुझको धमकी भी दिलवाई गई

 उसके चंद्र कर्मों की दूरी पर दिलशाद की अवैध कॉलोनी के नांगलीकिनारे स्कूल के पास मैं रोड पर अवैध कंपलेक्स जिस पर सील लगाई गई थी और निर्माण कार्य चालू हो गया ऐसे ही इस रोड पर अनेक को कंपलेक्स दुकान कच्ची कॉलोनी बन रही है लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई अभियंता महादेव शरण का भ्रष्टाचार खोलने के लिए यह अधिकारियों के लिए ओपन चैलेंज है कि हम बताएंगे की कार्रवाई कैसे करें कितने अवैध निर्माण चल रहे हैं बल्कि इन्होंने आज हमें धमकी भी दिलाई है गाड़ी रोककर यह खबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भी भेजी जाएगी और ट्विटर भी की जाएगी और वीडियो भी चलेगी हमारे चैनल को देखते रहिए और सब्सक्राइब कीजिए भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ऑफ वीडियो और भी आपको दिखाई जाएगी अभियंता अवैध निर्माणों पर कार्रवाई तो नहीं कर रहे लेकिन फोन पर अब भूमाफिया हो वह शराब माफियाओं से धमकी दिला रहे हैं इनका कहना है कि मेरे ऊपर उपाध्यक्ष महोदय और सचिव महोदय का खर्च आशीर्वाद प्राप्त है इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाय कितनी खबर लिख लो और मैं तो डीएम साहब के आदेशों की यूं ही खुलेआम तकिया उदाऊंगा कोई आईजीआरएस पर दस्तक नहीं कराऊंगा ए के नाम पर जीरो भ्रष्टाचार के नाम पर हीरो यह खुला चैलेंज कुछ नहीं हो रही कार्रवाई

Post a Comment

Previous Post Next Post