गोविंदपुर में निकाली गई चैती दुर्गा पूजा कलश यात्रा

 


गोविंदपुर में रविवार को चैती दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा स्थानीय मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए पवित्र नदी तक पहुंची, जहां भक्तों ने जल भरकर मां दुर्गा के चरणों में समर्पित किया। कलश यात्रा में महिलाओं और कन्याओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिन्होंने सिर पर कलश धारण कर भक्ति भाव से यात्रा में हिस्सा लिया। पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।


चैती दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा ने नगर में धार्मिक उत्साह और सामूहिक सहभागिता का वातावरण बनाया, जिससे भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।वही आपको बता दे कि गोविंदपुर ऊपर बाजार में करीब तीन सालों से चैती दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है।उसके साथ कलश यात्रा ऊपर बाजार गणेश मंदिर से निकल कर दरमनियां बाजार होते हुए वापस लौट सरकंडा नदी तक जाती थी लेकिन इस बार गोविंदपुर की प्रशासनिक कमजोरी के कारण दरमनिया बाजार में महीनों दिन से नाली का पानी सड़क पर आने के कारण कलश यात्रा दरमनिया बाजार तक नहीं पहुंच पाई। 

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत महीनों दिन से प्रखंड विकास पदाधिकारी,लोकल प्रतिनिधि के पास की जा चुकी है।लेकिन किसी तरीके का कारवाई नहीं की गई। वही इस कलश यात्रा में जदयू जिला अभियान प्रभारी सतीश कुशवाहा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार,गोविंदपुर पंचायत सरपंच अरुण कुमार मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार, गोविंदपुर प्रखंड साहु समाज अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार गुप्ता समाजसेवी नीरज कुमार, रंजन कुमार ए एस आई सुरेंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post