"BREAKING NEWS: पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह का वायरल वीडियो! राजद को किया निशाना, विधायक के सुरक्षाकर्मी निलंबित!"




वारसलीगंज से बीते दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व जिला पार्षद सह वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री मति अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपने फेसबुक पेज पर टैग कर श्री सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है।इस मामले को लेकर श्री सिंह ने अपने आवास पर मीडिया प्रतिनिधियों से बात कर कहा कि वीडियो के बारे में बिना सही जानकारी प्राप्त किए बगैर हमारी छवि को दूसरे तरीके से रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक सप्ताह पूर्व की है ।इस संबंध में मेरे विरुद्ध थाने में आवेदन भी दिया गया है ।उन्होंने कहा कि अगर गरीबों एवं शोषितों की आवाज बनना गुनाह है तो यह गुनाह मै करता रहूंगा ।उन्होंने कहा कि सूचक का पुत्र राजा कुमार जो हमारे ही गांव का लड़का है वह मेरे नाम को बदनाम करने एवं मेरे नाम पर बरबीघा में अतिपिछड़ा समाज से आने वाले है नाई समुदाय के सैलून संचालक से रंगदारी की मांग किया था उसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है और वह फरार भी चल रहा है हर्ष फायरिंग में भी वह आरोपी है।मुझे इसकी जानकारी मिली तो मुझे काफी गुस्सा आ गया ।मेरे नाम पर साजिश रचकर मेरे विरुद्ध कुचक्र रची गई और मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा था चूंकि यह मामला हमारे गाँव एवं विधायक प्रतिनिधि राम शकल सिंह के परिवार से जुड़ा था, जिसके कारण मैं उसके घर उसके परिवार से मिलकर उसे समझाने के दृष्टिकोण से गया था इस बात को लेकर मैं गुस्से में था। मैं उसी रास्ते से लौट रहा था संयोगवश विधायक के वाहन पर सीट नहीं रहने के कारण उन्ही की दूसरे वाहन पर मैं सवार था।मात्र दो मिनट के लिये हमारा वाहन उस स्थान पर रुका था।मेरे साथ विधायक के अंगरक्षक थे इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी।मेरे द्वारा जो बात कही गयी थी उसको दूसरे तरीके से राजद के लोगों द्वारा लिया जा रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा की अगर हमारे ही क्षेत्र में हमारे नाम पर गरीब व्यक्ति से रंगदारी की मांग करेगा तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सीधे तौर पर प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जाँच करने की मांग किया। उन्होंने कहा की मैं इसकी शिकायत पुलिस के पास भी कर सकता था लेकिन सामाजिक परिवेश के कारण मैं उसके परिवार से मिलकर उसे अपने आचरण में सुधार करने की बात कहने गया था। अगर मैं दोषी पाया जाउंगा तो प्रशासन मेरे ऊपर भी कार्रवाई करने के लिये स्वतंत्र है। राजद के द्वारा गलत तरीके से लोगों में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा की राजद को माननीय नीतीश कुमार की सरकार पच नहीं रही है जिसके कारण गलत अफवाह फैला कर लोगों को गुमराह कर रहे है।





Post a Comment

Previous Post Next Post