कोरियोना आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया टी एच आर का वितरण

 कोरियोना आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया टी एच आर का वितरण 



रौशन गुप्ता गोविंदपुर नवादा 

समेकित बाल विकास परियोजना के तहत मंगलवार को कोरियौना आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 64 पर लाभुक के बीच FRS के माध्यम से पोषाहार के टी एच आर चावल दाल सोयाबीन का वितरण  किया गया।समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देश के आलोक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सीता कुजूर के निर्देश के आलोक में 06माह से 3 वर्ष के 38बच्चों को 02 कुपोषित आठ गर्भवती महिलाएं 8 प्रसूति महिलाओं सरकारी दंड मापन अनुकूल लाभुक के बीच वितरण किया गया। वही मौके पर सेविका सुशीला कुमारी सहायिका सुनीता कुमारी अध्यक्ष मंजू कुमारी कपूर्वा देवी पुजवा देवी मंजू देवी रेखा देवी पूनम देवी गायत्री देवी पूनम देवी काजल देवी पिंकी देवी गौरी देवी पांव देवी ममता देवी सालों देवी पूजा देवी आरती देवी फुलवा देवी पिंकी देवी रीता देवी सुलेखा देवी रणजीत राम पूजा देवी और महिलाएं मौजूद थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post