ककोलत जलप्रपात का सेल्फी प्वाइंट टूटा, कैमरे होने के बावजूद नहीं हो पाई निगरानी

 


नवादा: बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ककोलत जलप्रपात में बना सेल्फी प्वाइंट “I AM AT KAKOLAT” टूट चुका है। पर्यटकों के बीच यह स्थान फोटो खिंचवाने का प्रमुख केंद्र था। अब इसकी हालत जर्जर हो गई है। उसमें ककोलत जलप्रपात का “I AM AT KAKOLAT” सेल्फी प्वाइंट दिख रहा है, और स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि यह हिस्सा टूट चुका है — खासकर "I" और "AT" के अक्षर गायब हैं और शेष ढांचा भी क्षतिग्रस्त लग रहा है। अक्षरों का टूट जाना न केवल सौंदर्य पर असर डाल रहा है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की ओर भी इशारा करता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थल पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद यह क्षति कैसे हुई, यह सवाल खड़े करता है।


अब यह उम्मीद की जा रही है कि पर्यटन विभाग इस पर ध्यान देगा और जल्द मरम्मत कराकर इसे फिर से पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post